Sunday, November 6, 2011

कविता : अंधेरा

      
प्रकृति की विरासत से तुम्हें
दिन और रात मिले थे
मगर तुम्हारी ज़रूरत
तुम्हारे प्राप्य से बाहर जा रही थी
तुममें बेसिर पैर की आकांक्षाएं
आकार लेने लगीं
बढ़ने और फैलने लगीं
अपनी बेतरतीबी में।

प्रकृति की अन्यथा कल्याणकारी
नाप-जोख
तुम्हें असंतुष्ट रखने लगी
और तुमने  पहले आग और
बाद में बिजली की खोज की

भोग और विलास का पहाड़
ऊँचा और ऊँचा उठता चला गया

ताकतवर लोगों का 'कार्टल' बना
बिजली, तेल, कोयला,लोहा आदि
शक्ति के सभी संसाधनों के
उत्पादक,उत्खननकर्ता,नियंत्रक,
वितरक और उपभोक्ता सभी वही बने
रोशनी के चंद क़तरे
कभी किसी और को मिल जाएं ,
उनकी मर्जी ठहरी
नतीजा.....
बिजली है और नहीं भी
जहाँ है ज़रूरत से अधिक
जहाँ नहीं है, वहाँ आपात स्थितियों में भी नहीं
अनिवार्य आवश्यकताओं के लिए भी नहीं





प्रकृति की विरासत से तुम्हें
दिन और रात मिले थे
सबको बराबर मिला था
प्रकाश और अंधकार
दुनिया तब एक दिखती थी
मगर जब तुमनें ढूंढ़े
रोशनी के विकल्प
उसके क़तरों में बंट गई दुनिया
जिसके एक बड़े हिस्से में
चला आया अंधकार
जो कहीं अधिक अप्राकृतिक
अन्नायपूर्ण और भयावह है

प्रकृति की तुला पर
तुम सबका वज़न एक था
मगर उसकी डंडी जब
तुमने थामी
मालिक बना तो कोई नौकर
शोषक बना तो कोई शोषित
पूंजीपति बना तो कोई सर्वहारा
प्रकृति द्वारा हुए वितरण में
तुम्हें दिन और रात मिले थे
समान रूप से, समभाव में
मगर तुम्हें यह समानता पसंद नहीं आई
तुम्हें प्रकृति का यह द्विविभाजन भी पसंद नहीं था
तुम्हें किसी भी तरह की बराबरी
अब खलने लगी थी
अंधेरे में रहना तुम्हें
जंगलीपन और असभ्यता का प्रतीक लगने लगा
तुम प्रकाश के पथ पर एक बार जो आगे क्या बढ़े
बढ़ते ही चले गए
तुम अपने आप को निरंतर सभ्य बनाते चले गए
तुमने मनुष्यों की मंडिया लगाई
ग़ुलामों की खरीद-फरोख्त की
उन्हें पशुओं के पैरों में बांधकर
'दौड़ प्रतियोगिता' का मज़ा लिया
अपने विरोधी स्वरों को
कतारबद्ध कर
निस्संग भाव से

'कांसनट्रेशन कैंप' के हवाले किया
तो कभी उनके शहरों पर
एटम बम गिराकर
उन्हें पल-भर की रोशनी में ऐसा नहाया
कि आने वाली उनकी कई नस्लें
रोशनी के भय से
अपनी आँखें नहीं खोल सकीं


तुम्हें रोशनी पैदा करना आया
रोशनी में जीना भी
मगर तुम्हें अंधेरे कोनों को
रौशन करना नहीं आया
एक से बढकर एक हुनर सीखा तुमनें
मगर उजाला बाँटने का हुनर
तुम्हें नहीं आया
तुम सीखना भी नहीं चाहे





दिन और रात के अंतर को
तुमने पाट दिया
मगर बढ़ा दी
मनुष्य और मनुष्य के बीच की खाई
तुमने अपना 'ज्योति-रथ' दौड़ाया
प्रकृति के सीने पर
मगर तुम हार गए
अपने अंदर के अंधकार से 






No comments:

Post a Comment